पूर्णियाः सीमांचल में सीएए और एनआरसी के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्णिया में जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बस्तियों तक इसके खिलाफ आवाजें तेज होती जा रहीं हैं. शहर के लाइन बाजार में लोग इसके विरोध में बीते 18 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं और कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
जिले में अनिश्चितकालीन धरना जारी
जिला मुख्यालय के साथ-साथ कई प्रखंडों में भी सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध का दौर जारी है. शहर के सदर अस्पताल रोड में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. यहां 18 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं. ये लोग लगातार सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, रेणु बाल उद्यान में भी पिछले 2 सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना जारी है.