बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: CAA, NRC के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन जारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं लोग

सीमांचल में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. लोगों का कहना है कि यह धरना तब तक खत्म नहीं होगा जब तक सरकार इसे वापस नहीं ले लेती.

purnea
विरोध प्रर्दशन

By

Published : Jan 29, 2020, 2:02 PM IST

पूर्णियाः सीमांचल में सीएए और एनआरसी के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्णिया में जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बस्तियों तक इसके खिलाफ आवाजें तेज होती जा रहीं हैं. शहर के लाइन बाजार में लोग इसके विरोध में बीते 18 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं और कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

जिले में अनिश्चितकालीन धरना जारी
जिला मुख्यालय के साथ-साथ कई प्रखंडों में भी सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध का दौर जारी है. शहर के सदर अस्पताल रोड में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. यहां 18 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं. ये लोग लगातार सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, रेणु बाल उद्यान में भी पिछले 2 सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः CAA के खिलाफ भारत बंद का RJD समेत कई विपक्षी दलों ने किया समर्थन

कानून को वापस लेने की मांग
इकबाल फाउंडेशन के चेयरमैन नियाज अहमद ने बताया कि बीते 18 रोज से सीएए और एनआरसी का विरोध हो रहा है. समय के साथ विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की देश विभाजन की नीति है. लिहाजा वे तब तक अपना धरना खत्म नहीं करने वाले जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details