पूर्णियाः जिले में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नाबालिगों को पुलिस फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से पूर्णिया में गुरुवार को बालमित्र थाना का उद्घाटन किया गया. इस बालमित्र थाना का उद्घाटन यूनिसेफ के प्रतिनिधि यास्मीन अली ने किया. वहीं, सदर थाना में खुले बिहार के इस पहले बालमित्र थाना को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.
बालमित्र थाना का उद्घाटन
दरअसल, पूर्णिया में खुले बिहार के इस पहले बालमित्र थाना की विशेषताओं पर गौर करें तो, ये सूबे के सभी थानों से बिल्कुल हटकर होगा. इस थाने की खासियत है कि यहां की दीवारों पर बच्चों की पसंद के कार्टून और चित्रकारी की गई है. थाना परिसर में अपराध में लिप्त बच्चों में सकारात्मक वातावरण पैदा करने के लिए खिलौने और खेल की दूसरी सामग्रियां सहित, सजावटी प्राकृतिक पौधे, बच्चों से जुड़ी पाठ्य सामग्रियां और साज-सज्जा की दूसरी वस्तुओं भी रखी जाएंगी.