पूर्णिया:बिहार सरकार के कृषि निदेशक द्वारा खाद की कालाबाजारी ( fertilizer black marketing ) पर लगाम लगाने को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को लेकर जारी पत्र का पूर्णिया ( Purnia News ) जिले में बिहार राज्य खुदरा खाद विक्रेता संघ ( Fertilizer Association ) ने स्वागत किया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बिहार के किसानों व खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के हित में स्वागत योग्य फैसला है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आदेश के बाद बिहार में खाद की कालाबाजारी रुकेगी.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया IG ने की अररिया थाने में लंबित कांडों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश
पहले बिक्रेता माना जाता था दोषी
उन्होंने कहा खाद की कालाबाजारी के चलते किसानों को ऊंचे मूल्य में यूरिया एवं खाद खरीदने पड़ते थे. इससे पहले मीडिया में आने वाले खाद की कालाबाजारी को लेकर खुदरा विक्रेता को ही दोषी माना जाता था. जब खुदरा विक्रेताओं को ऊंचे दर पर खाद मिलेगा तो वह क्या करेंगे खुदरा विक्रेता हमेशा कम मुनाफे लेकर यूरिया बेचा करते थे.