बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnia News: सरकार के फैसले का खुदरा खाद विक्रेता संघ ने किया स्वागत, कहा- कालाबाजारी पर लगेगी रोक - सरकार के फैसले का खुदरा खाद विक्रेता संघ ने किया स्वागत

कृषि विभाग द्वारा राज्य में खाद की कालाजारी को लेकर अफसरों पर जवाबदेही तय करने के फैसले का पूर्णिया में राज्य खुदरा खाद बिक्रेता संघ ने स्वागत किया है. पढ़ें पूरी खबर...

खाद की कालाबाजारी पर लगेगी रोक
खाद की कालाबाजारी पर लगेगी रोक

By

Published : Jun 24, 2021, 10:01 AM IST

पूर्णिया:बिहार सरकार के कृषि निदेशक द्वारा खाद की कालाबाजारी ( fertilizer black marketing ) पर लगाम लगाने को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को लेकर जारी पत्र का पूर्णिया ( Purnia News ) जिले में बिहार राज्य खुदरा खाद विक्रेता संघ ( Fertilizer Association ) ने स्वागत किया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बिहार के किसानों व खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के हित में स्वागत योग्य फैसला है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आदेश के बाद बिहार में खाद की कालाबाजारी रुकेगी.

इसे भी पढ़ें : पूर्णिया IG ने की अररिया थाने में लंबित कांडों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश

पहले बिक्रेता माना जाता था दोषी
उन्होंने कहा खाद की कालाबाजारी के चलते किसानों को ऊंचे मूल्य में यूरिया एवं खाद खरीदने पड़ते थे. इससे पहले मीडिया में आने वाले खाद की कालाबाजारी को लेकर खुदरा विक्रेता को ही दोषी माना जाता था. जब खुदरा विक्रेताओं को ऊंचे दर पर खाद मिलेगा तो वह क्या करेंगे खुदरा विक्रेता हमेशा कम मुनाफे लेकर यूरिया बेचा करते थे.

देखें वीडियो

'पहले खाद की कालाबाजारी के लिए खुदरा विक्रेता को दोषी माना जाता था, जबकि इसके जिम्मेदार वह नहीं थे. इसके लिए थोक विक्रेता और कंपनी मुख्य रूप से दोषी थी. सरकार के द्वारा निकाले गए अब पत्र जवाबदेही तय होने के बाद खाद विक्रेता के साथ-साथ नीचे से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों तक इस जद में आ रहे हैं. अब अगर खाद की कालाबाजारी होती है तो खुदरा विक्रेता के साथ-साथ थोक विक्रेता एवं उससे संबंधित पदाधिकारी भी दोषी माने जाएंगे.':- निरंजन कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :दुनिया का सबसे महंगा आम...'Taiyo no Tamago'...दुकान पर नहीं मिलता, लगती है बोली

फैसले का कितना होगा असर
अब ये देखना है कि बिहार सरकार के द्वारा निकाले गए इस पत्र के बाद खाद की कालाबाजारी पर कितना असर होता है. हालांकि इस फैसला के बाद जहां किसानों के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं खुदरा विक्रेता संघ राहत की सांस लेता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details