पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के कालीगंज में पिछले दिनों रिंकू देवी नाम की महिला का शव सेप्टिक टैंक से मिला था. महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति का नाम श्याम लाल चौरसिया है. उसने पुलिस की दबिश को देख मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण (Surrender in Purnia Court ) कर दिया. महिला की हत्या 12 दिन पहले मृतका के पति ने की (Murder In Purnea) थी और शव को घर के आंगन में बने सेप्टिक में दफन कर दिया था. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद टंकी को खुदवा कर शव को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेंःपत्नी की हत्या कर पति ने शव को पानी की टंकी में किया दफन
11 अगस्त को की थी हत्याः रिंकू देवी की हत्या के बाद आरोपी पति श्यामलाल चौरसिया फरार हो गया था. इस मामले को लेकर रिंकू के भाई ने अपने बहनोई को हत्यारोपी बनाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस के दबिश में आकर श्यामलाल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. श्यामलाल चौरसिया ने बयान दिया कि 11 अगस्त को पत्नी रिंकू देवी के साथ किसी बात को लेकर हुआ था और 12 अगस्त को देर रात्रि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में दफनाया था.
नेपाल भागने की फिराक में था आरोपीःछोटी-छोटी बात विवाद इतनी बढ़ जाती है कि लोग रिश्ते को भूल बड़ी घटना को अंजाम दे डालते हैं. रिंकू देवी की हत्या को लेकर सदर थाना थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि न्यायालय में आवेदन देकर आरोपी को रिमांड में लिया जाएगा. पुलिस रिमांड के बाद ही आरोपी हत्या की सच्चाई बता पाएगा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल में शरण लेने की कोशिश कर रहा था. मगर पुलिस की दबिश की वजह से हुआ न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.