पूर्णिया: लोकसभा चुनाव के चलते मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन कई अभियान चला रहा है. इसके पीछे की वजह वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना है. लोकतंत्र का महत्व बताते हुए भी ये अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला समाहरणालय में मतदान केंद्र के सामने मत वृक्ष का उद्घाटन किया गया है.
पूर्णिया जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरुक करने के लिए पंचायत से पंचायत तक अभियान चला रहा है. प्रशासन ने मतदान को लेकर एक नई सोच विकसित की है. मत वृक्ष की उपयोगिता को ईवीएम मशीन में डाले गए मत से जोड़कर बताया है.
लोकतंत्र का त्योहार: क्यों जरूरी है मतदान, मत वृक्ष से समाज को किया जा रहा जागरूक - voting tree
पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसके लिए जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है.
क्या बताता है मत वृक्ष
यानी कि आपके मत इतने महत्वपूर्ण है कि जब आप मतदान करते हैं तभी आप नागरिकों की सुविधा के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़क, बिजली एवं अन्य विकास कार्यों के लिए रास्ता खोलते हैं. इसलिए सभी मतदाता जरूर से जरूर अपने मत का प्रयोग करें.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम प्रदीप कुमार झा और आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने वट वृक्ष का उद्धाटन करते हुए इस वृक्ष के बारे में उपरोक्त बातें कही. साथ में जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने स्लोगन लिख वृक्ष पर लगाए. उन्होंने लोगों से अपील की इस मत वृक्ष पर अपने-अपने स्लोगन लिख ये शपथ लें कि सभी मत का प्रयोग करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.