बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: CM के आगमन से पूर्व हटाए गए अवैध कब्जे, प्रशासन पर गंभीर आरोप - बिना नोटिस दिए कब्जा गिराने का आरोप

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी कर ली गई है. सीएम मंगलवार को पूर्णिया से धमदाहा विधानसभा के रूपसपुर में जल जीवन हरियाली योजना के अवाला कई योजनाओं की जानकारी देंगे.

purnia
CM के आगमन से पूर्व हटाए गए अवैध कब्जे

By

Published : Jan 6, 2020, 5:07 PM IST

पूर्णिया:जिले में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के आगमन लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. सोमवार को जिला प्रशासन ने मरंगा थाना क्षेत्र के बकरीपालन केंद्र की जमीन के सामने अवैध अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहे.

बकरीपालन भवन का उद्घाटन कर सकते हैं सीएम
सीएम नीतीश जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मंगलवार को पूर्णिया आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यहां सीएम बकरीपालन भवन का उद्घाटन भी कर सकते हैं. जिसके चलते सोमवार को जिला प्रशासन ने पुलिस की मौजदूगी में भवन के पास अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण हटाया. इस दौरान दंडाधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा.

CM के आगमन से पूर्व हटाए गए अवैध कब्जे

बिना नोटिस दिए कब्जा गिराने का आरोप
इलाके के लोगों ने प्रशासन पर बिना नोटिस दिए कब्जा हटाने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि इस ठंड के मौसम में प्रशासन ने कब्जा हटा दिया. ऐसे में अब वो जाएं तो कहां जाएं? ईटीवी भारत ने इस बाबत दंडाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ऊपर से जो आदेश जो मिला है, वह उसका पालन कर रहे हैं.

राहुल कुमार, डीएम पूर्णिया

'सीएम के आगमन की तैयारी पूरी'
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी कर ली गई है. सीएम पूर्णिया से धमदाहा विधानसभा के रूपसपुर में जल जीवन हरियाली योजना के अवाला कई योजनाओं की जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details