पूर्णिया:जिले मेंकोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इन मरीजों का इलाज अब सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर के तौर पर विकसित किए गए ट्रामा सेंटर में ही किया जाएगा. इसके लिए बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 5 बेड वाले आईसीयू का उद्घाटन किया.
आईसीयू वार्ड के निर्माण को लेकर डीएम राहुल कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल पूर्णिया में पिछले महीने से ही डेडिकेटेड कोविड सेंटर की शुरुआत कर दी गई थी. जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर इलाज करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई.
हालांकि आईसीयू और वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं होने से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिले से बाहर भेजना पड़ रहा था. इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने जरूरी समझते हुए आईसीयू में कुल 5 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई है. जहां बेहतर इलाज की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही सभी अत्याधुनिक मशीनें, स्टाफ और डॉक्टर की नियमित ड्यूटी लगाई जाएगी.
जानकारी देते जिलाधिकारी राहुल कुमार डीएम ने दिए अहम निर्देश
इस उद्घाटन के मौके पर डीएम ने आईसीयू की सेवाओं और सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए. इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन उमेश शर्मा, अधीक्षक इंद्र नारायण झा और हॉस्पिटल मैनेजर समेत कई दूसरे वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ मैजूद रहे.
कोरोना मरीजों को लेकर आईसीयू की सुविधा शुरू