बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पति ने की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, शराब के नशे में हमेशा करता था मारपीट - husband murdered wife in purnea

पूर्णिया में हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया नशेड़ी पति ने पत्नी की चाकू गोद गोद की हत्या
पूर्णिया नशेड़ी पति ने पत्नी की चाकू गोद गोद की हत्या

By

Published : Aug 24, 2022, 2:18 PM IST

पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया में मर्डर ( murder in purnea) से सनसनी फैल गई है. जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के तेघरा पंचायत के सौरा जाबर गांव में घर के बाहर एक महिला की खून से लथपथ अवस्था में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणो ने घटना की सूचना महिला के मायके वालो को दी. जब मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो देखकर उनके होश ही उड़ गए. घटना के बाद शराबी पति घर छोड़कर फरार है.

ये भी पढ़ें-सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या

बच्चों को रूम में बंद कर घटना को दिया अंजाम : शराबी पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर डाली वह बच्चों को रूम में बंद कर दिया था. रूम बंद कर घटना को अंजाम दिया. मृतिका की बेटी ने बताया कि पिता रोज शराब पीते थे. और शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करते थे. घटना की जानकारी मिलते हैं मृतिका के परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे. मृत अवस्था में पड़ी बेटी के शव को देख परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.

"शराब की नशे की हालत में चाकू से हमला कर मां की हत्या कर दी. पिता रोज शराब पीते थे. और शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करते थे"- सोनी, मृतिका की बेटी

चाकू के वार के मिले कई निशान: वही परिजन के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पूर्णिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच (Purnia police started investigation) में जुट गई है. मृतिका के शरीर पर चाकू के वार के कई निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, इलाके में घटना की सूचना फैलते ही लोग दहशत में आ गए. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला हुआ दर्ज:मृतका की पहचान सौरा जाबर गांव के रहने वाले गोनाई राय की पत्नी लक्खी देवी 38 वर्ष के रूप में हुई है. मृतका का मायके कटिहार जिले के बलरामपुर थाना (balrampur police station) क्षेत्र अंतर्गत तेलता बैरगाछी दालकोला है. मृतका की मां पारस देवी ने शराबी दामाद और बेटी के ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ थानें में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details