पूर्णिया:जिले में पत्नी से झगड़े के बाद सनकी पति ने रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से हत्यारोपी पति फरार है.
पूर्णियाः सनकी पति ने रॉड से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला - मरंगा की खबर
शहर के मरंगा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति की दूसरी शादी का महिला विरोध करती थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था.
मरंगा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला शहर के मरंगा थाना क्षेत्र का है. जहां मुन्ना ऋषि ने पत्नी बासो देवी से मामूली कहा सुनी के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार मुन्ना ने दूसरी शादी कर रखी है. बासो इसका विरोध करती थी. इसी बात को लेक दोनों में आए दिन कहा सुनी होती रहती है.
पुलिस कर रही पति की तलाश
घटना वाले दिन बासो मंदिर से पूजा कर घर लौटी थी. तभी पति से नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके बाद पति ने उसके ऊपर रॉड से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.