पूर्णिया: जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के पिता और दोनों बेटियों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. बेटियों का आरोप है कि दहेज के लोभ में पिता ने उनकी मां का कत्ल कर दिया है. न्याय की गुहार लिए पीड़ित पक्ष डीआईजी के पास पहुंचा.
सात जन्म तक साथ निभाने का वचन देने वाले पति ने चंद रुपयों के लिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामला पूर्णिया के मधुबनी थाना के शांति नगर का है. मृतका का नाम जूली था. जूली पूर्णिया के मीरगंज थाना के रामपुर के मुशहरी के मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी और सुबोध प्राइवेट कोचिंग चलाता है.
'मां से कभी नहीं मिली बेटियां'
जूही की शादी 1996 में सुबोध झा से हुई थी. विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही जूली को रुपये के लिए सुबोध प्रताड़ित करने लगा. दंपति की तीन संतान हैं. दो बेटियां और एक बेटा है. बेटियों ने बताया कि पिता सुबोध बचपन से ही दोनों बेटियों को मां से अलग नानी के घर रखता था. उसने पत्नी और बेटियों को कभी मिलने की इजाजत नहीं दी.