बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: पिता ने की मां की हत्या तो सजा दिलवाने DIG दरबार पहुंच गईं बेटियां - हत्या

पूर्णिया में दहेज के लिए पति द्वारा पत्नी को जान से मारने का मामला सामने आया है. मृतका की बेटियों ने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

husband murdered his wife

By

Published : Jun 29, 2019, 8:10 PM IST

पूर्णिया: जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के पिता और दोनों बेटियों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. बेटियों का आरोप है कि दहेज के लोभ में पिता ने उनकी मां का कत्ल कर दिया है. न्याय की गुहार लिए पीड़ित पक्ष डीआईजी के पास पहुंचा.

सात जन्म तक साथ निभाने का वचन देने वाले पति ने चंद रुपयों के लिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामला पूर्णिया के मधुबनी थाना के शांति नगर का है. मृतका का नाम जूली था. जूली पूर्णिया के मीरगंज थाना के रामपुर के मुशहरी के मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी और सुबोध प्राइवेट कोचिंग चलाता है.

बेटियों ने थाने में की FIR

'मां से कभी नहीं मिली बेटियां'
जूही की शादी 1996 में सुबोध झा से हुई थी. विवाह के कुछ वर्ष बाद से ही जूली को रुपये के लिए सुबोध प्रताड़ित करने लगा. दंपति की तीन संतान हैं. दो बेटियां और एक बेटा है. बेटियों ने बताया कि पिता सुबोध बचपन से ही दोनों बेटियों को मां से अलग नानी के घर रखता था. उसने पत्नी और बेटियों को कभी मिलने की इजाजत नहीं दी.

बेटियों ने थाने में की FIR

22 साल से पत्नी पर ढा रहा था जुल्म
बेटियां बताती हैं कि पापा 22 साल से मां को पीटते थे. इसके लिए मां ने खुद भी स्थानीय थाने में शिकायत की थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. आखिरकार पिता ने उनकी हत्या कर डाली. बेटियों का कहना है कि पुलिस ने मां की शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं लिया था और अब उनकी मौत के बाद भी कोई तत्परता नहीं दिखा रही. डीआईजी के पास आने पर एफआईआर दर्ज हुई.

बेटियां लगा रहीं इंसाफ की गुहार
जूली की हत्या करने के बाद पति सुबोध फरार हो गया. दोनों बेटियां मां को मौत के घाट उतारने वाले पिता को सजा दिलाने की ठान चुकी हैं. इसके लिए वह पुलिस से गुहार लगा रही हैं. बड़ी बेटी चाहती है कि उसकी मां का हत्यारा सलाखों के पीछे जाए.

वहीं, डीएसपी आनन्द कुमार पांडे ने भी बताया कि जूली ने स्थानीय थाने में प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था, अब उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details