पूर्णियाःबिहार केपूर्णिया जिले में दहेज के लिए पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या (Husband Murder His Wife in Purnea) कर दी. हत्या के बाद 2 दिनों तक शव को घर में रजाई के भीतर छुपाए रखा. इस दौरान वह शव के पास ही सोता था. शव से दुर्गंध नहीं फैले इसके लिए वह घर में सुगंधित पदार्थ का घर में छिड़काव करता था. शव से जब दुर्गंध फैलने लगी तब मामले का खुलासा हुआ. मामला जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत अंतर्गत टीकापुर गांव का है.
ये भी पढ़ें-पटना में मिठाई व्यवसायी के घर लूट मामला, गया से 2 अपराधी गिरफ्तार
इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी पति कृष्णा सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर मृतका ममता कुमारी के परिवार वाले गांव पहुंचे. मृतका के भाई महेंद्र नायक ने बताया कि शादी के बाद से ही कृष्णा सिंह दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित करता रहता था. रविवार को दूध देने वाले ने उन्हें बताया कि ममता का घर बंद है. दूध लेने कोई नहीं आ रहा है. घर के अंदर से बदबू भी आ रही है.
दूधवाले की सूचना पर ममता के परिजन टीकापुर गांव पहुंचे और कृष्णा सिंह से घर का दरवाजा खुलवाया. घर के अंदर ममता का शव रजाई से ढक कर रखा हुआ था. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन रोने और चिल्लाने लगे. घरवालों की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और उन्होंने कृष्णा सिंह को पकड़ लिया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने आरोपी पति कृष्णा सिंह को टीकापुर गांव पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया.
मृतका के भाई महेंद्र नायक ने बताया कि हमलोग मूल रूप से पूर्णिया जिले के गुलाबबाग के रहने वाले हैं. दो वर्ष पहले ही ममता की शादी कृष्णा सिंह से हुई थी. टीकापुर गांव के लोगों ने बताया कि अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था. बीच-बीच में मारपीट भी होते रहता था. कई बार स्थानीय लोगों ने मामले का समझाने का प्रयास भी किया था. कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित कृष्णा सिंह ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी पूछताछ जा रही है. वहीं ममता के ससुराल के अन्य लोग फरार हैं.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में तीन घरों में की लाखों की चोरी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP