पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की है. पुलिस मृत महिला के पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
मामला जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के कर्मन चक्रधार का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित एक मक्के के खेत में 35 वर्षीय महिला की शव मिला. ग्रामीणों ने शव की पहचान उदाकिशनगंज निवासी संजय मंडल की पत्नी हीरा देवी के रूप में की. ग्रामीणों ने बताया कि संजय की हीरा देवी पहली पत्नी है. वो उसे बराबर प्रताड़ित करता था. उसी ने अपनी पत्नी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए मक्के के खेत में शव को फेंक दिया होगा.