बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पत्नी की ले ली जान, आरोपी समेत पूरा परिवार फरार - Dead body in the cremation ground

मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इस बात का पता जब मृतका के परिजनों को मिला तो वे आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे. वहीं, इस बात की भनक लगते ही आरोपी शव को श्मशान घाट पर ही छोड़कर सपरिवार फरार हो गया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Apr 10, 2021, 3:50 PM IST

पूर्णिया: धमदाहा थाना क्षेत्र के मोकामा कवैया गांव में पति ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, पत्नी के शव को जलाने के लिए धमदाहा घाट स्थित श्मशान घाट ले गया. घटना की जानकारी आरोपी पति के गांव वालों ने मृतका के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मोकामा कवैया पहुंचे. जब इस बात की जानकारी आरोपित परिवार को मिली तो वे शव को श्मशान घाट में छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: 'दूल्हे' का किसी और से था प्रेम संबंध, शादी से पहले ही कर दी होने वाली 'दुल्हन' की हत्या

7 साल पहले हुई थी शादी
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई पवन कुमार कुमार ने बताया कि उसकी बहन संखा देवी की शादी 7 साल पहले धमदाहा थाना क्षेत्र के मोकमा गांव निवासी संतोष कुमार से हुई थी. भाई ने बताया कि संखा और संतोष के तीन बच्चे हैं. संतोष इन दिनों मोटरसाइकिल की मांग को लेकर रोजाना संखा से मारपीट करता था. इसकी सूचना संखा ने हमें कई बार दी थी.

गांव वालों ने दी परिजनों को घटना की सूचना
पवन ने बताया कि संखा की मौत की सूचना गांव के लोगों ने उन्हें दी. सूचना मिलते ही वे कटिहार जिले के कुर्सेला स्थित अपने घर से धमदाहा के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया कि जब हम गांव पहुंचे तब तक वे संखा के शव को लेकर श्मशान घाट पहुंच चुके थे. जैसे ही संखा के ससुराल वालों को इसकी सूचना मिली, वे शव को छोड़ फरार हो गए.

वहीं, पवन ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, इस कांड पर पुलिस ने कहा कि मृतका के परिजनों ने संखा देवी की हत्या का आरोप उसके पति संतोष और अन्य ससुराल वालों पर लगाया है. मामला दर्ज किया जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: छपरा: दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर की महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में पिता की गोली मारकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: सारणः पति ने कुदाल से गर्दन काटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details