बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला

मृतिका के परिजनों ने बताया कि रोशनी की शादी 5 साल पहले तबरेज से हुई थी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने उन्हे दी. पड़ोसियों के मुताबिक तबरेज ने विवाद में अपनी पत्नी की जोरदार पिटाई की. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

purnea
महिला की मौत

By

Published : Jan 10, 2020, 10:40 PM IST

पूर्णिया:सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित जीरो माइल के पास एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मरने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंच गए. परिजनों ने मृतिका के पति और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है.

'पिटाई से हुई मौत'
मृतिका के परिजनों ने बताया कि रोशनी की शादी 5 साल पहले तबरेज से हुई थी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने उन्हे दी. पड़ोसियों के मुताबिक तबरेज ने विवाद में अपनी पत्नी की जोरदार पिटाई की. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. आरोपी तबरेज ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके विरोध में पत्नी से कहासुनी हुई थी, लेकिन उसने और उसके परिवार ने इस घटना को अंजाम नहीं दिया है. आरोपी के मुताबिक उसे और उसके परिजनों को फंसाया जा रहा है.

मृतिका के ससुराल वाले फरार
डीएसपी आनंद पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मृतिका के परिजनों से पूछताछ कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतिका के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details