पूर्णिया:साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले पति ने ही दूसरी लड़की के लिए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामलामरंगा थाना क्षेत्र के बंगाली टोला का है. महिला के परिजनों ने बताया कि पति ने गला दबाकर हत्याकी है और घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया है. महिला के दो बच्चे हैं, उनके भविष्य की चिंता सता रही है.
पढ़ें- Begusarai Crime: फाइनेंस कर्मी पिंटू हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका के चक्कर में पत्नी की हत्या:मृतक महिला की पहचान प्रियंका दास के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस हत्या के इस मामले की जांच में जुटीहै. मृतका के भाई नवीन सरकार ने थाने में तापस दास पर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
मोबाइल में पत्नी ने देख लिए था अश्लील वीडियो: मृतका के भाई नवीन सरकार ने बताया कि वह लोग पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीघाट बिलोरी के रहने वाले हैं. अपनी बहन प्रियंका की शादी पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी तापस दास के साथ 10 वर्ष पहले धूमधाम से शादी करवाई थी. कुछ माह पूर्व तापस को गांव की लड़की से प्रेम हो गया, जिसके बाद तापस के मोबाइल पर लड़की के द्वारा आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो भेजा जाने लगा.