बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: दहेज में नहीं मिली बाइक तो पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

जिले में पति ने दहेज नहीं मिलने का कारण अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पति हत्या के बाद से फरार है.

शव

By

Published : May 28, 2019, 7:57 PM IST

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना के पीपर कोठी में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मोहम्मद जुद्दीन की शादी दो वर्ष पूर्व बर्फी नाम की लड़की से हुई थी. शादी के बाद जुद्दीन हमेशा किसी न किसी चीज की मांग बर्फी के परिवारवालों से करता आ रहा था. इसबार उसने मोटरसाइकिल की मांग की थी. बर्फी के परिवारवालों का आरोप है कि मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर उसके पति ने बर्फी को मार डाला.

अगल-बगल के लोगों ने दी सूचना
मामला पूर्णिया के जलालगढ़ थाना के पिपरकोठी का है. जहां जुद्दीन नामक किसान ने दहेज नहीं मिलने का कारण अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पति हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया. पड़ोस के लोगों ने बर्फी के मरने की सूचना उसके परिजन को दी.

परिजन और सिपाही का बयान

हत्या के बाद पति फरार
मृतक महिला के परिजन का कहना है कि शादी के बाद से ही बर्फी का पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. परिवारवालों का कहना है कि उस समय छोट-मोटा समान या रकम की मांग की जाती थी. जिसे हम किसी तरह पूरा कर देते थे. मोहम्मद जुद्दीन बराबर मांग की पूर्ति को देख इसबार मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. मोटरसाइकिल नहीं देने पर जुद्दीन ने बर्फी की हत्या कर दी.

पति पर मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बर्फी के ससुराल आये और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय थाने में पति जुद्दीन पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details