बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: वेतन भुगतान की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर पीयू कर्मी, बातचीत की सारी कोशिशें फेल - पूर्णिया समाचार

आंदोलन कर रहे कर्मियों का आरोप है कि पिछले तीन साल से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, लेकिन हमारे मामले में कभी भी सुनवाई नहीं हुई, हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है.

hghgghg
ghghg

By

Published : Jun 18, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:15 PM IST

पूर्णिया: वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराज पूर्णिया विश्वविद्यालय के कर्मी गुरुवार से भूख हड़ताल पर चले गए हैं. गुरुवार को कड़ी धूप के बावजूद शिक्षकेत्तर कर्मी, विवि शिक्षक संघ व अनुकंपाधारी अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहे. विवि प्रशासन की उदासीन नीतियों से नाराज कर्मियों ने पीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. वहीं इस दौरान हड़ताल कर्मियों को मनाने पहुंचे प्रोवीसी व कुलसचिव को धरना स्थल से खाली हाथ लौटना पड़ा.

भूख हड़ताल पर डटे पीयू कर्मी
नाराजकर्मियों ने पीयू वीसी की ओर से बातचीत के लिए धरना स्थल पहुंचे प्रोवीसी, कुलसचिव व प्रॉक्टर से किसी भी सूरत में हड़ताल खत्म करने से साफ इनकार कर दिया. नाराज कर्मियों ने पीयू प्रशासन से बातचीत में कहा कि जब तक वेतन उनके खाते में नहीं भेजा जाता, इस बार तब तक किसी भी सूरत में वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

देखें ये रिपोर्ट

बिना वेतन इस बार नहीं टूटेगा आंदोलन
शिक्षकेतर संघ के महासचिव डॉ विनोद ओझा ने कहा कि विद्यालय की ओर से पहली बार हड़ताली कर्मियों से प्रति कुलपति डॉ आरएन यादव की ओर से भी उन्हें आश्वासन दिया गया है, लेकिन वादों और आश्वासनों से हमारा विश्वास उठ चुका है. बीते 3 सालों के बीच वेतन भुगतान के लिए कई बातचीत, आवेदन और धरने किए गए, जिसे विश्वविद्यालय के झूठे आश्वासन पर हमने तोड़ दिया. लेकिन इसबार हम नहीं मानेंगे.

हड़ताल पर बैठे कर्मी

जल्द ही रिलीज किया जाएगा वेतन
इस बाबत कुलसचिव डॉ रविन्द्र नाथ ओझा ने कहा कि हड़ताली 49 शिक्षकों से वार्ता की गई है, उन्हें मेरी ओर से आश्वासन दिया गया है, जल्दी उनकी सारी मांगों को सुनकर उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. अब तक आठ के सभी वेतन को जारी किए जाने की प्रक्रियाएं बहुत जल्द पूरी कर ली जाएंगी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details