बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: रद्दी में फेंके मिले सैकड़ों राशनकार्ड, ग्रामीणों में आक्रोश - राशनकार्ड

जिले के बरेटा पंचायत के सर्रा गांव अंतर्गत कतिया पुल के नीचे रद्दी में फेंका हुआ सैकड़ों राशनकार्ड बरामद किया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

purnia
purnia

By

Published : Jul 5, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:08 PM IST

पूर्णिया:जिले के कसबा प्रखंड से सैकड़ों राशनकार्ड रद्दी में फेंकें जाने का मामला प्रकाश में आया है. सभी राशनकार्ड बरेटा पंचायत के सर्रा गांव अंतर्गत कतिया पुल के नीचे लावारिश अवस्था में बरामद हुआ है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

रद्दी में राशन कार्ड
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर पुल के निचले सड़क से होकर खेत को जाते किसानों की नजर कतिया पुल के नीचे फेंकें हुए सैकड़ों राशनकार्ड पर पड़ी. ग्रामीणों ने इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. स्थानीयों की शिकायत है कि पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही घण्टों बीत जाने के बाद भी कोई भी पदाधिकारी घटना स्थल पर मामले की जांच के लिए नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

बरामद राशनकार्ड के साथ ग्रामीण

बटेरा के ग्रामीणों का फेंका गया हरा कार्ड
सभी राशन कार्ड भारत सरकार के खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी एपीएल (हरा) कार्ड है. वहीं ग्रामीणों कि सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे बरेटा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने राशन कार्ड को पानी से निकलवाया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि सभी राशन कार्ड कसबा प्रखंड के बरेटा पंचायत के हैं. सैकड़ों एपीएल कार्डधारियों के कार्ड को लावारिश अवस्था में फेंका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

देखें रिपोर्ट

उठ रहे कालाबाजारी के सवाल
वहीं इतने सारे राशन कार्डों का लावारिश अवस्था में फेंके जाने को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं. ग्रामीणों को संदेह है कि कहीं फर्जी राशन कार्ड बनाकर वर्षों से सभी लाभुकों के नाम पर राशन का उठाव कर कालाबाजारी तो नहीं किया जा रही थी. वहीं मामले को गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details