बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: उस मासूम को नहीं मालूम था कि नदी में समा जाएगा आशियाना, चंद सेकेंड में कनकई में बह गया घर - flood in bihar

कनकई नदी उफान पर है. ऐसे में दियारा इलाकों में बसे कई घर कनकई की धारा में विलीन हो गये. पक्के मकानों की बात करें, तो अब वो भी कटान की जद में आने लगे हैं. पढ़ें और देखें पूरी खबर...

बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़

By

Published : Sep 12, 2020, 8:29 PM IST

पूर्णिया : जिले के बायसी प्रखंड में कनकई नदी का कहर देखने को मिला. यहां कटाव की जद में एक पक्का मकान आ गया. चंद सेकेंड में कनकई के तेज धारा मकान को बहा ले गई. इन सबके बीच एक बड़ा हादसा टलते-टलते बचा. दरअसल, जो मकान कनकई की चपेट में आया, उसके पास एक मासूम बच्ची बैठी हुई थी.

मासूम को पता नहीं था कि मकान कनकई की तेज धारा की चपेट में आ जाएगा. जैसे ही उसे आभास हुआ, वो भागकर सुरक्षित स्थान पर चली गई. इस दौरान वहां, मौजूद किसी ग्रामीण ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

देखें वीडियो

ताराबाड़ी का मामला
मामला बयासी प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत के चनकी गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक, 'अब तक दो दर्जन से ज्यादा घर कनकई की चपेट में आ चुके हैं. यही नहीं, कई मवेशी भी अपनी जान गंवा चुके हैं.' शनिवार को एक पक्का मकान भी कनकई की चपेट में आ गया. गनीमत ये रही कि जिस समय मकान भरभरा कर नदी की धारा में गिरा, उस समय सभी सदस्य घर छोड़ चुके थे. महज चंद सेकेंड में हुए इस हादसे में उन्हें अपना सामान निकालने का मौका तक ना मिला.

जोरों पर है कटान

ग्रामीण कनकई के कहर से परेशान हैं. कुछ दिन पहले भी कनकई में एक मकान देखते ही देखते नदी में समा गया था. फिलहाल, लोग अपनी जान की इफाजत के लिए ऊंचे स्थानों की ओर विस्थापित हो रहे हैं. लेकिन नदी में विलीन होते अपने आशियाने को देख उनका दर्द कम नहीं हो रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details