बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होटल मालकिन को प्रेमी संग देख लिया था मुजाहिर, 4 महीने बाद टंकी से मिला कंकाल - अवैध संबंध में होटल कारीगर की हत्या

होटल कर्मी हत्याकांड मामले में अवैध संबंध का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड मामले को लेकर बताया जा रहा है कि होटल मालकिन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कारीगर की हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

ूर
ूर

By

Published : Oct 14, 2021, 11:51 AM IST

पूर्णिया: जिले में दुलारी लाइन होटल (Dulari Line Hotel In Purnia) कर्मी मुजाहिद आलम की हत्या को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह हत्या अवैध संबंध मामले में की गई है. हालांकि पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:मधुबनी: चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, पत्नी लड़ रही वार्ड सदस्य का चुनाव

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) स्थित बाईपास के समीप दुलारी लाइन होटल की मालकिन का दो लोगों के साथ अवैध संबंध हैं. जिसमें एक पुजारी भी शामिल है. मृतक कारीगर मुजाहिद ने मालकिन को प्रेमी के साथ देख लिया था. जिसके बाद होटल की मालकिन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुजाहिद की हत्या कर दी. इसके साथ ही उसके शव को पानी टंकी में फेंक दिया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

जब पुलिस ने पानी टंकी को तोड़कर देखा तो अंदर कंकाल पड़ा हुआ था. कंकाल मिलने से यह साफ हो गया कि मुजाहिद की हत्या कर शव को पानी टंकी में डाल दिया गया था. वहीं, स्थानीय पुलिस ने होटल मालिक के बयान पर पंडित को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है. पुलिस की सख्ती के बाद से होटल मालकिन फरार बतायी जा रही है.

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बाईपास के समीप दुलारी लाइन होटल कर्मी मुजाहिद आलम पिछले चार माह से लापता था. इस बात की जानकारी मुजाहिद आलम की पत्नी उर्मिना खातून ने दी. मुजाहिद की पत्नी जब होटल मालिक से मुजाहिद के बारे में पूछती थी तो वह बताता था कि मुजाहिद उनका होटल छोड़ किसी अन्य होटल में काम कर रहा है. जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

बुधवार को अचानक होटल मालिक की पत्नी मुजाहिद की पत्नी उर्मिना को जानकारी दी कि उसके पति मुजाहिद की हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका पति होटल मालिक ही है. जिसके बाद उर्मिना खातून ने स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी.

स्थानीय थाना की पुलिस होटल पहुंची, जहां होटल बंद पड़ा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल मालिक को जानकारी मिल चुकी थी कि पुलिस आ रही है. जिस वजह से वह होटल बंद कर फरार हो गया. पुलिस होटल में पहुंचकर मुजाहिद की पत्नी से पूछताछ कर जांच में जुट गई थी. इसके साथ ही पुलिस मजिस्ट्रेट के सामने ही टंकी खोलने की बात कही थी.

वहीं, दुलारी लाइन होटल के बगल में बने होटल वाले को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी कि बगल के होटल के कर्मी की हत्या हुई है. उसके शव को पानी की टंकी में दफना दिया गया है. बगल के होटल मालिक बताते हैं कि उन्होंने नया होटल खोला है, उसके होटल खोले 3 माह हो गए हैं. जबकि मुजाहिद भी लगभग 3 माह से गायब बताया जा रहा है.

स्थानीय बताते हैं कि पिछले 6 माह पूर्व इसी होटल के सामने वाले होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. यह दूसरा हादसा बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में बुधवार को दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.

नोट- अगर आपके शहर या क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना होती है, तो आप इस नबंर 18603456999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर सूचना कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details