पूर्णिया: कोविड-19 जैसी बीमारी से बचने के लिए पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय के गेट पर हॉट बॉडी सैनिटाइजर टनल लगाया गया है. जिसका उद्घाटन जिला न्यायाधीश किशोर प्रसाद की ओर से किया गया. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी जज और वकील मौजूद रहे.
पूर्णिया: व्यवहार न्यायालय के गेट पर बना बॉडी सैनिटाइजर टनल, न्यायाधीश के किया उद्घाटन
पूर्णिया कोर्ट परिसर के मेन गेट पर हॉट बॉडी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों को अब सैनिटाइज होकर गुजरना पड़ेगा.
जैसे-जैसे कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन में रियायत दी जा रही है. वैसे-वैसे प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी कार्यालय भी खुलते जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के खतरे से बचने के लिए लोग सावधानी भी बरत रहे हैं. लिहाजा व्यवहार न्यायालय के मेन गेट पर ही हॉट बॉडी सैनिटाइजर टनल लगाया गया है. जिसके बाद लोग सैनिटाइसिंग प्रक्रिया के तहत ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. कोरोना के रोकथाम के लिए कोर्ट की इस पहल को लोग सराहनीय कार्य बता रहे हैं.
जिला न्यायाधीश ने दी जानकारी
इस बाबत जिला न्यायाधीश ने किशोर प्रसाद ने कहा कि कोर्ट कैंपस में तीन गेट हैं. अभी तत्काल एक गेट पर ही सैनिटाइसिंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी कोर्ट कर्मी, वकील और न्यायालय से जुड़े लोग इस गेट से प्रवेश करेंगे. उन्हें सैनिटाइज होकर ही निकलना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी ध्यान रखना होगा.