बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: दो मरीजों की मौत के बाद होपवेल अस्पताल सील, बगैर निबंधन के किया जा रहा था संचालित - इलाज में लापरवाही के आरोप में पूर्णिया अस्पताल सील

पूर्णिया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को होपवेल अस्पताल को सील किया. लापरवाही के कारण दो मरीजों की मौत के मामले में जांच चल रही थी. पता चला कि अस्पताल बिना निबंधन के ही संचालित किया जा रहा था.

Purnea Hospital sealed for negligence in treatment
Purnea Hospital sealed for negligence in treatment

By

Published : Mar 14, 2023, 5:57 PM IST

पूर्णिया:लाइन बाजार डाकबंगला चौक स्थित होपवेल अस्पताल सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हॉस्पिटल गैरकानूनी ढंग से बिना निबंधन के चलाया जा रहा था. बीते दिनों इलाज में गड़बड़ी से दो मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.

पढ़ें-शेखपुरा: लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ, सोशल डिस्टेंसिंग को लग रहा बट्टा

मरीजों की मौत के बाद अस्पताल सील: मरीज के परिजनों ने सिविल सर्जन और एसडीओ पूर्णिया से फर्जी तरीके से चल रहे इस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का डंडा अस्पताल पर चला और इसे सील कर दिया गया. सील की कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे. वहीं सील की कार्रवाई की सूचना मिलते ही होपवेल अस्पताल के स्टाफ अस्पताल छोड़ फरार हो गए.

बिना निबंधन के चल रहा था हॉस्पिटल: मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल को सील किए जाने की कार्रवाई की. लाइन बाजार डाकबंगला चौक स्थित होपवेल अस्पताल को अमित मिश्रा द्वारा संचालित किया जा रहा था. शुरुआत से ही इस अस्पताल पर गड़बड़झाले के कई आरोप लग रहे थे. बीते दिनों अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से दो मरीजों की मौत के मामले सामने आए थे. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी. स्वास्थ्य विभाग की जांच में इस अस्पताल का पंजीकरण ना होने की बात सामने आई थी.

" सीएस की अनुशंसा पर होपवेल अस्पताल को सील किया गया.अस्पताल की ओर से कई मानकों को ताक पर रखकर अस्पताल संचालक द्वारा अस्पताल संचालित किया जा रहा था. इसी के बाद अस्पताल को सील किए जाने की कार्रवाई की गई."- जानकी कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details