बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगों के त्योहार पर खूब झूमे बच्चे, रंग की जगह अबीर से खेली होली - Holi played with Abir in Purnia

कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार लोगों ने रंगों की जगह अबीर का इस्तेमाल किया. वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती गई. लेकिन लोगों ने होली का जमकर मजा लिया.

Purnia
होली की उमंग

By

Published : Mar 10, 2020, 10:52 AM IST

पूर्णियाः पूरे बिहार में होली धूम-धाम से मनाई जा रही है. राजधानी पटना समेत तमाम जिलों में भी लोगों पर होली का खुमार चढ़ चुका है. वहीं, पूर्णिया में भी होली के खास मौके पर बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी काफी खुशी देखी गई.

होली की उमंग में बच्चे

बच्चों में देखा गया उमंग
रंगों का त्योहार होली को लेकर बच्चों में काफी उमंग है. यहां बच्चों ने होली के गानों पर ठुमके लगाये और एक दूसरे पर रंग डालकर खूब मस्ती की. लेकिन इस बार लोगों ने रंग का इस्तेमाल नहीं किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःहोली में आंखों को लेकर रहें अलर्ट, ये रंग कहीं कर न दे त्योहार को बदरंग!

अबीर से मनाया गया पर्व
एक तरफ बच्चे जहां अपने घर के आंगन में होली के गानों पर ठुमके लगाते दिखे. वहीं, गिलियारों में भी इस पर्व की उमगता दिखी. कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार रंगों की जगह अबीर का इस्तेमाल किया गया. वायरस को लेकर लोगों ने काफी सतर्कता बरती. लेकिन होली का जमकर मजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details