बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिचकारी तो छुटेंगी, गुलाल तो उड़ेंगें, जोगीरा...सररररर... - purnia

होली का त्योाहार आते ही सभी अंदर एक अलग सा जोश आ जाता है. लोग अबीर-गुलाल लेकर एक दूसरे को रंग लगाते है और होली की बधाई देते हैं.

holi etv bharat

By

Published : Mar 21, 2019, 2:41 PM IST

पूर्णिया: होली के रंग में पूरा देश रंगा है. बच्चे-बूढ़े सभी रंगों में सराबोर होकर होली के जश्न में डूबे हुए हैं. बच्चे होली के गानों पर जमकर डांसकर रहे हैं, तो वहीं बड़े जोगीरा सरररर...के बोल लिए झूमते नजर आ रहे हैं.

ये पूरा नजारा पूर्णिया के सड़कों पर देखने को मिला. रंग में डूबे लोग होली के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. बच्चे अपने हाथों में अबीर-गुलाल भर कर एक दूसरे को लगा रहे हैं.

डीजे के धुन पर नाच रहे युवा

इस दौरान लोगों ने हर एक दूसरे पर रंग अबीर गुलाल लगाकर पकवान और मिठाई खिलाकर बधाई दी.समूह में युवाओं का दल डीजे के धुन पर होली की मस्ती करते दिखाई दे रही है, साथ ही विभिन्न तरह के मुखोटे लगाए सड़कों पर रंगों के त्यौहार का लुफ्त उठा रहे थे.

बच्चे भी मना रहे होली

बच्चे भी अपने घरों में होली का जश्न धूमधाम से मना रहे हैं. नन्हें बच्चे अपने से बड़ों को प्रणाम कर उनका आशिर्वाद ले रहे हैं.

मांसाहारियों को हो रही दिक्कत

वहीं, घरों में बने मिठे-मिठे पकवान का भी बच्चे खूब लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, गुरुवार पड़ने से मांसाहारी लोगों को थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है. इसके बावजूद लोग होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details