पूर्णिया: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 115वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पर याद किए गया है. शनिवार को डीएसए ग्राउंड में डीएसए के सदस्यों व खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई है, साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिये जाने की भी मांग उठाई है.
याद किए गए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद
बता दें कि समारोह की शुरुआत मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण करने से हुई, जहां डीएसए के मौजूद सदस्यों समेत सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी से उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर हॉकी के जादूगर को श्रद्धांजलि दी, हालांकि इस बार समारोह पर कोरोना का असर साफ दिखाई दिया है. हर वर्ष की तरह इस दिन किए जाने वाले सभी आयोजन स्थगित कर दिए गये थे.