बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने साइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत - Pick-up van killed a man in Purnea

जिस समय यह घटना घटी, उस समय दंपति साइकिल से रोजगार की तलाश में घर से निकले थे. तभी सामने से आ रही पिक-अप वैन ने दोनों को ठोकर मार दी.

Purnea Jhuni village news

By

Published : Sep 26, 2019, 11:32 PM IST

पूर्णिया:जिले के श्रीनगर थाना के झुनी गांव में तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय वह साइकिल से अपनी पत्नी के साथ रोजगार की तलाश में घर से निकले थे.

रोजगार की तलाश में निकले थे दंपति
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह साइकिल से पति-पत्नी मजदूरी की तलाश में घर से निकले थे. जैसे ही वे घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप वैन ने उनको ठोकर मार दी. जिससे पत्नी कुछ दूरी पर जा गिरी और पति की मौत घटनास्थल पर हो गई.

पिक-अप वैन ने साइकिल से जा रहे दंपति मारी ठोकर

ड्राइवर मौके से फरार
घटना को देखते ही आसपास के लोग दौड़े. ऐसे में ग्रामीणों ने जब गाड़ी का पीछा किया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने दंपति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी को हल्की चोट लगी है. साथ ही, घटना की जानकारी पुलिस को परिजन की ओर से दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details