बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: गर्जन-तर्जन के साथ जिले में बारिश ने दी दस्तक, मौसम हुआ खुशनुमा - purnea news

बारिश के बाद हुए खुशनुमा मौसम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय युवक संतोष कुमार ने बताया कि एक ओर जहां बारिश से लोगों को खासी राहत मिली है. वहीं, जगह-जगह जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है और लोग वज्रपात की घटनाओं को लेकर भी लोगों में दहशत का माहौल है.

heavy rain in purnea

By

Published : Sep 19, 2019, 7:59 AM IST

पूर्णिया: बिहार के बांकी जिले के बाद जिले में भी मौसम ने करवट ली है. अब तक छाए घनघोर काले बादलों के बाद तेज हवाओं और गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. इस बारिश के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. वहीं, मौसम विभाग वज्रपात से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है.

बारिश के बाद ठंडा हुआ मौसम

लोगों को मिला गर्मी से राहत
जिले में पड़ने वाली उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तेज हवाओं के साथ हुए बारिश से जिले का मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, इस बारिश से किसानों में खासा उत्साह है. उन्हें गेहूं के लिए की जाने वाली महंगी सिंचाई से निजात मिल गया है.

बारिश के दस्तक के बाद मौसम हुआ खुशनुमा
स्थानीय लोगों ने जाहिर की खुशीइस खुशनुमा मौसम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय युवक संतोष कुमार ने बताया कि एक ओर जहां बारिश से लोगों को खासी राहत मिली है. वहीं, जगह-जगह जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है और लोग वज्रपात की घटनाओं को लेकर भी लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details