पूर्णिया: बिहार के बांकी जिले के बाद जिले में भी मौसम ने करवट ली है. अब तक छाए घनघोर काले बादलों के बाद तेज हवाओं और गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश जारी है. इस बारिश के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. वहीं, मौसम विभाग वज्रपात से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है.
पूर्णिया: गर्जन-तर्जन के साथ जिले में बारिश ने दी दस्तक, मौसम हुआ खुशनुमा
बारिश के बाद हुए खुशनुमा मौसम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय युवक संतोष कुमार ने बताया कि एक ओर जहां बारिश से लोगों को खासी राहत मिली है. वहीं, जगह-जगह जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है और लोग वज्रपात की घटनाओं को लेकर भी लोगों में दहशत का माहौल है.
heavy rain in purnea
लोगों को मिला गर्मी से राहत
जिले में पड़ने वाली उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तेज हवाओं के साथ हुए बारिश से जिले का मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, इस बारिश से किसानों में खासा उत्साह है. उन्हें गेहूं के लिए की जाने वाली महंगी सिंचाई से निजात मिल गया है.