बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: आंधी-बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, मक्के की फसल को भारी नुकसान - Rupauli

कई जगहों से ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने व बिजली के तार गिरने की खबरें सामने आ रही हैं. शहर के कई हिस्सों के साथ ही नदियों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई है.

purnea
purnea

By

Published : May 4, 2020, 6:56 PM IST

पूर्णिया: कोरोना के कहर के बीच जारी आंधी और बारिश ने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है. भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं जिले के कई प्रखण्डों से बिजली गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं.

तेजी से बदल रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दे रहा है. भारी आंधी और बारिश के बीच जिले के रुपौली व भवानीपुर प्रखंड के कई हिस्सों से बिजली गिरने की खबर सामने आ रही हैं. काझा इलाके में भी बिजली के पोल पर ठनका गिरने से बिजली का खंभा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसी स्थिति में शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में बिजली पूरी तरह गुल है.

पूर्णिया में बारिश

मक्के की फसलों को भी नुकसान
कई जगहों से ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने व बिजली के तार गिरने की खबरें सामने आ रही हैं. शहर के कई हिस्सों के साथ ही नदियों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई है. वहीं रुपौली, कसबा और धमदाहा प्रखंड के कई हिस्सों से मकई के फसलों को भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. बेमौसम बरसात ने इस बार किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. बेमौसम आंधी बारिश ने फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details