पूर्णिया:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश भर में जदयू नेता पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने भी सीएम के दीर्घायु के लिए पूर्णिया सिटी काली मंदिर में महामृत्युंजय जाप और हवन (Havan For Better Health Of CM Nitish) किया. इस मौके पर पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ कराया गया.
ये भी पढ़ें-गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा
इस हवन में जदयू सांसद संतोष कुशवाहा (JDU MP Santosh Kushwaha) समेत बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने हवन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. जदयू कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि कोविड की इस मुश्किल घड़ी में संपूर्ण विश्व का कल्याण हो और बिहार वासियों को इतनी ताकत मिले की लोग इसका डंटकर मुकाबला करें.