बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime News: ग्राहक बन दुकान पर पहुंचा अपराधी, लूटपाट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली - etv news in hindi

बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी (Grocery Businessman Shot In Purnea) को गोली मार दी. फिलहाल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Grocery Businessman Shot In Purnea
Grocery Businessman Shot In Purnea

By

Published : Dec 18, 2021, 12:54 PM IST

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार सब्जी मंडी (Firing In Bhatta Bazaar Vegetable Market) स्थित राधा किराना स्टोर के मालिक को बेखौफ अपराधियों (Criminals Shot Businessman In Purnea) ने सुबह-सुबह गोली मार दी. व्यवसायी के पहचान असिम चंद्र पाल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि, अपराधी द्वारा गल्ले में रखे हुए रुपए की मांग की गई थी. पैसे देने से इंकार करने पर अपराधीने व्यवसायी पर गोली चला दी.

यह भी पढ़ें- जमुई में नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारी चार गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर

दरअसल रोज की तरह असिम चंद्र पाल ने अपनी दुकान खोली थी. एक ग्राहक को सामान भी दिया. उसके बाद एक अन्य शख्स दुकान पर पहुंचा और चूड़ा का दाम पूछने लगा. दुकानदार ने चूड़ा की कीमत बताई और कहा कि, जल्दी से क्या लेना है कहिए, फिर दुकान में झाड़ू करना है. अपराधी ने कहा कि, गल्ले में और जेब में जितना पैसा है मुझे दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे.

व्यवसायी को मारी गोली

यह भी पढ़ें- मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, गंभीर हालत में सहरसा में भर्ती

अपराधी की बात सुनते ही असिम समझ गया कि, ये कोई ग्राहक नहीं बल्कि लूटपाट के इरादे से आया अपराधी है. असीम ने पैसे देने से मना कर दिया और अपराधी को दबोचने की कोशिश करने लगा. हाथापाई के दौरान अपराधी ने गोली चला दी. गोली व्यवसायी की कमर को छूते हुए निकल गई. अपराधी ने एक और गोली चलाई लेकिन निशाना चूक गया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.

"रोज की तरह सुबह सुबह दुकान खोलने घर से निकले थे, जैसे ही दुकान खोले एक व्यक्ति चूड़ा का दाम पूछते हुए गल्ले में रखे रुपए मांगने लगा. रुपये नहीं देने पर गोली मारने की बात कही, जिसके बाद मेरे और अपराधी के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी बीच अपराधी ने गोली चला दी. अपराधी ने मास्क पहन रखा था और मफलर से मुंह ढका था इसलिए,पहचान नहीं सका."- आसिम चंद्र पाल, घायल किराना व्यवसायी

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने दुकान की तलाशी ली. साथ ही अपराधी जिस दिशा में भागा था, वहां की भी जांच पड़ताल की गई. लेकिन पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. पूर्णिया के मुख्य सब्जी मंडी में स्थित किराना दुकान में इस तरह की घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों के साथ ही आम लोगों में भी दहशत का माहौल है. कहा ये भी जा रहा है कि, नशे की लत की वजह से युवा इस तरह की घटनाओं को इलाके में अंजाम दे रहे हैं,ताकि नशीली पदार्थों को खरीदने के लिए पैसे का इंतजाम हो सके.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details