पूर्णिया: जिले के डगरुआ थाना अंतर्गत दोघड़िया गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दादा-पोते की मौत हो गई. घटना नदी किनारे लगे खेत से गुजरने के दौरान हुआ. जहां पैर फिसल जाने से दोनों बाढ़ के गहरे पानी में समा गए. मृतकों की पहचान डगरुआ प्रखंड अंतर्गत तेघरा पंचायत के दोघड़िया गांव निवासी राजेन्द्र विश्वास और उनके 10 वर्षीय पोते गोलू कुमार के रुप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र विश्वास अपने दो पोते के साथ घास काटने अपने खेत पैदल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से अपने दोनों पोते के साथ गहरे पानी में गिर गए और डूबने लगे. इन्हें डूबता हुआ देखकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में राजेंद्र विश्वास के एक पोते को पानी से बाहर निकाल लिया.