पूर्णिया: जिले के एक सिंचाई विभागकर्मी की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करवाने आया था. इस दौरान वह पान खाने सड़क पर गया. लेकिन एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सिंचाई विभाग के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी का इलाज करवाने आया था अस्पताल - पूर्णिया सड़क दुर्घटना
सिंचाईकर्मी कमलेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. कमलेश अपनी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. पत्नी को अस्पताल में बैठाकर वह पान खाने निकल गया. लेकिन थोड़ी देर बाद कमलेश की मौत की खबर पत्नी को मिली.
पति की अचानक मौत से सदमे में पत्नी
ताजा घटना जिले के सदर अस्पताल की है. जहां सोमवार को एक सिंचाईकर्मी कमलेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आपको बता दें कि मृतक अपनी पत्नी शांति का इलाज कराने सदर अस्पताल आया था. पत्नी को अस्पताल में बैठाकर वह पान खाने निकला. काफी देर तक नहीं आने पर पत्नी को लगा कि वह काम से कहीं निकल गए. इसके बाद शांति अस्पताल से घर वापस आ गई.
पुलिस ढूंढ रही है मौत की वजह
करीब 2 घण्टे बाद किसी ने सूचना दी की कमलेश सड़क किनारे गिर गया है, पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी. मृतक सिंचाई विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.