बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GM ने बिहिया स्टेशन के पास रेल ट्रैक का किया निरीक्षण

जीएम रेल के इंजिनियरिंग विभाग की ओर से लगाये गए यंत्रों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए जीपीएस सिस्टम की भी जांच-पड़ताल की.

पूर्णिया
GM ने बिहियां स्टेशन का किया निरीक्षण किया

By

Published : Feb 1, 2020, 10:21 AM IST

भोजपुर:पूर्व-मध्य रेल के जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को दानापुर से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक के अपने निरीक्षण क्रम में जिले के बिहिया स्टेशन के पास विभिन्न रेल पुल और रेल ट्रैकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जीएम की स्पेशल सैलून रामानन्द तिवारी हाल्ट, रेल क्रासिंग गेट संख्या 52बी, बिहिया महथिन मंदिर स्थित रेल अंडर पास पर पहुंचकर रूकी. जहां जीएम ने निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

जीएम के आगमन में सजा स्टेशन

जीपीएस सिस्टम की जांच
जीएम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन बिहिया के रेलवे फुट ओवर ब्रिज का जर्जर होने और रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय नहीं रहने के सवाल पर कार्रवाई का भरोसा दिया. बाद में जीएम रेल के इंजिनियरिंग विभाग की ओर से लगाये गए यंत्रों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए जीपीएस सिस्टम की भी जांच-पड़ताल की.

सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर सौंपा ज्ञापन
मौके पर भाजपा नेता ललन यादव, लोजपा नेता रविन्द्र प्रसाद ने जीएम से भेंट कर उन्हें बिहिया स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. जीएम ने ज्ञापन के आलोक में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं, जीएम के आगमन को लेकर बिहिया स्टेशन पूरी तरह से साफ-सुथरा और नए लुक में नजर आया. साथ ही रेलकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. जीएम के साथ दानापुर रेलमंडल के डीआरएम सुनील कुमार समेत दर्जनों रेल अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details