पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में छात्रा रश्मि की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार को पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतर कर पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात की और रश्मि के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांगकी है. सभी छात्राओं ने शांति मार्च कर एसएसपी ऑफिस पहुंची और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही.
पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं:22 वर्षीय रश्मि की मौत हो गई थी. रश्मि पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के सुख नगर में एक प्राइवेट मकान में रहती थी. जहां पर बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल चलता था. रश्मि के मौत के बाद रश्मि के परिजन का आरोप था कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. रश्मि की मौत का मामला अब तुल पकड़ता दिख रहा है. मृतका के परिजन ने अपनी बेटी की हत्या की बात बताते हुए स्थानीय थाने मामला दर्ज करवाया था.
जाम सुप्रीमो भी छात्राओं के साथ दिखे: पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतरते हुए पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात कर अपने दोस्त की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है.इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भी छात्र-छात्राओं के साथ सड़क पर दिखे.
"रश्मि की मौत संदिग्ध है. रश्मि किसी व्यक्ति को कुछ गलत करते देख ली होगी या फिर कोई ऐसी राज को वह जान रही थी. जो उसकी हत्या की वजह बनी है. हॉस्टल में ब्वायज और गर्ल्स दोनों रहते थे. यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है."- प्रीति, रश्मि की दोस्त