पूर्णिया: जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है.
मामला जानकी नगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. दरअसल, लड़की गुरुवार की शाम अपनी सहेली के यहां गई थी. उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे ढ़ूढने की कोशिश की. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. वहीं, स्थानीय निवासी के खेत में जाने के दौरान शव को पेड़ से लटका पाया. इस के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गया.
पूर्णिया: पेड़ से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - janki nagar police station
स्थानीय निवासी के खेत में जाने के दौरान शव को पेड़ से लटका पाया. इस के बाद पूरे माहौल में अफरातफरी मच गई.
![पूर्णिया: पेड़ से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3175367-thumbnail-3x2-purnea.jpg)
परिजन
नाबालिग लड़की की शव पर परिजन का बयान
परिजनों का पड़ोसी पर आरोप
परिजनों ने इसका आरोप घर के पीछे रह रहे पड़ोसी पर लगाया है. उन्होंने कहा कि उसे आशंका है कि उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसे मार कर पेड़ से लटका दिया गया है. हालांकि, उसने कहा कि पड़ोसियों के साथ उनका विवाद नहीं है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
Last Updated : May 3, 2019, 1:54 PM IST