पूर्णियाः जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को नदी में नहाने के दौरान डूबी बच्ची का शव बुधवार सुबह बरामद हुआ. शव गांव से कुछ दुरी पर नदीं में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना घर वालों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पूर्णियाः नदी से किशोरी का शव बरामद, 4 दिन पहले ही सिर से उठा था मां का साया - पूर्णिया में बच्ची की मौत
नगर थाना क्षेत्र में नदी में एक बच्ची का शव मिला है. एक दिन पहले वह नदी में नहाने के दौरान डूब गई थी. 4 दिन पहले की उसकी मां की मौत हुई थी.
एक दिन बाद मिला शव
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के बनभाग गांव के पश्चिम टोला निवासीअब्दुल सलाम की 15 वर्षीय बेटी नसरीन परवीन अपनी कुछ सहेलियों के साथ नदी में नहाने गई थी. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और वह डूबने लगी. उसकी सहेलियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. तब उसके परिजनों और ग्रामीणों को घटना से अवगत कराया गया.
4 दिन पहले हुई थी मां की मौत
जिसके बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई. नदी में उतर कर खोजबीन शुरू की गई. काफी खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. फिर बुधवार सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले की उसकी मां की मौत हुई थी. 4 दिन के अंदर एक घर से दो-दो जनाजा उठता देख गांव में मातम पसरा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.