पूर्णिया: जिले के हाट थाना के लाईन बाजार चौक के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रभाकर के रूप में हुई है, जो गैस एजेंसी में का काम किया करता था. स्थानीय लोग ने ट्रैक्टर और ड्राइवर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूर्णिया: सड़क हादसे में गैस एजेंसी कर्मी की मौत - पूर्णिया
हाट थाना के लाईन बाजार चौक के पास सड़क हादसे में गैस एजेंसी कर्मी की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![पूर्णिया: सड़क हादसे में गैस एजेंसी कर्मी की मौत Purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6346532-537-6346532-1583735656117.jpg)
सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक के परिजन ने बताया कि रोज की तरह प्रभाकर अपने घर से गैस एजेंसी के लिए साइकिल से निकला था. इसी क्रम में लाईन बाजार चौक के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोग घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय़ा.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद पुलिस ने परिजन से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.