बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सदर अस्पताल में लगा है गंदगी का अंबार, बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा - waste spread in dengue department

सदर अस्पताल में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. मरीज के परिजन रवि कुमार बताते हैं कि परिसर में फैली गंदगी के कारण काफी मच्छर लगते हैं. उन्होंने बताया कि यहां बीमारियां फैलने का खतरा है.

सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार

By

Published : Nov 24, 2019, 11:30 AM IST

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां अस्पताल में पसरी गंदगी बीमारियों को दावत देती नजर आ रही है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है.

डेंगू विभाग के पास गंदगी का अंबार
अस्पताल का डेंगू विभाग भी गंदगी से अछूता नहीं है. यहां डेंगू विभाग के ठीक पीछे मेडिकल वेस्ट का अंबार लगा हुआ है. वहीं, आइसोलेशन वार्ड के ठीक पीछे के परिसर में लाखों की कीमत से बने शौचालय का हाल खस्ता है. यहां स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े स्लोगन लिखे हैं. लेकिन ठीक उसी जगह अस्पताल का सारा कचरा फेंका जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती मरीज

सफाई के नाम पर खानापूर्ति
सदर अस्पताल में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. मरीज के परिजन रवि कुमार बताते हैं कि परिसर में फैली गंदगी के कारण काफी मच्छर लगते हैं. उन्होंने बताया कि यहां बीमारियां फैलने का खतरा है. यहां एडमिट मरीज और उनके परिजनों का बदबू से जीना मुहाल है.

सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार, बिमारियां फैलने का खतरा

'वार्ड में घुसा जहरीला सांप'
डेंगू मरीज के परिजन सुभाष यादव ने बताया कि डेंगू वार्ड के पीछ कई महीनों से मेडिकल वेस्ट जमा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण यहां जहरीले जीव-जंतुओं ने अपनी जगह बना ली है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कल रात ही डेंगू विभाग में एक जहरीला सांप घुस गया था. जिसे परिजनों ने वार्ड से बाहर निकाला था.

जल्द मिलेगी निजात
सदर अस्पताल अधीक्षक मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि सफाई होने के बावजूद मरीज और इनके परिजन वेस्ट इधर-उधर फेंकने लगते हैं. वहीं, इसके साथ ही इधर-उधर गंदगी फैले होने का एक बड़ा कारण अधिक मरीजों का वार्ड में दाखिल होना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details