पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के चर्चित हर्ष झा हत्याकांड (Famous Harsh Jha murder case)की गुत्थी पूर्णिया पुलिस (Purnea Police) ने सुलझा ली है. छात्र हर्ष पर किसी और ने नहीं बल्कि आपसी विवाद (Mutual Dispute) में उसके दोस्त ने ही गोली चलाई थी. गोली लगने से हर्ष की मौत हो गई थी. बर्थडे पार्टी की अगली सुबह हुए आपसी विवाद और फायरिंग से हुई हर्ष की मौत पर, पर्दा डालने व पुलिस और मीडिया (Police And Media) को गुमराह करने के लिए, सानू और ज्योति प्रकाश ने दूसरे साथियों के साथ मिलकर हर्ष की हत्या की झूठी कहानी (False Murder Story) रची थी. पुलिस ने मामले का खुलासा (Police Uncovered Matter) कर दिया है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर : लेन-देन को लेकर हुआ विवाद तो ऑफिस में घुसकर ठोक डाला
हत्याकांड के सामने आने के चंद घण्टों के भीतर ही पुलिस ने शहर के इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से फायर की गई बुलेट व मैगजीन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बुधवार को हर्ष झा हत्याकांड को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए जिले के एसपी दया शंकर ने बताया कि हर्ष के दोस्त ज्योति प्रकाश का बीते 23 अगस्त को जन्मदिन था.
'चूनापुर पुल स्थित ज्योति प्रकाश के भाड़े पर लिए गए कमरे पर उसके जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी खत्म होने के बाद सोनू, ज्योति दीप के साथ ज्योति प्रकाश के कमरे पर ठहर गया. मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे कमरे पर मौजूद लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. ज्योति प्रकाश ने कमरे में रखा पिस्टल निकाला और सानू ने प्रकाश के हाथ से पिस्टल लेकर हर्ष के सीने पर गोली दाग दी.': दया शंकर, एसपी
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में 'बाइकर्स गैंग' ने व्यापारी से लूटे 21 लाख रुपए, छापेमारी जारी
इसमें हर्ष झा पूरी तरह घायल हो गया. हर्ष की मौत के बाद दोस्तों ने मिलकर हर्ष के हत्या की झूठी कहानी रची. प्लान के तहत मृत हर्ष को बाइक पर बिठाकर सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों के द्वारा हर्ष को मृत घोषित किए जाने के बाद दोस्तों ने घर वालों को हर्ष की हत्या की झूठी कहानी सुनाई. मीडिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए फेक मर्डर सीन क्रिएट किया गया.