पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिलावासियों के लिए बेस्ट डॉक्टरों द्वारा फ्री मेगा कैंप लगाया गया है. जहां इस कैंप में मरीजों का फ्री में इलाज किया जा रहा है.
नए साल पर मिला तोहफे:मिली जानकारी के अनुसार, सीमांचल के लोगों के लिए नए साल के तोहफे के रूप में पूर्णिया के डॉक्टर द्वारा फ्री मेगा कैम्प लगाकर इलाज किया जा रहा है. वैसे मरीज जो पैसे के अभाव में या तो अपना या अपने परिजनों का इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं. उनके लिए यह कैंप एक वरदान साबित हो रहा है.
डॉक्टर से निशुल्क इलाज: मरीजों अब अपने प्रखंड में लगे फ्री मेगा कैंप में जाकर इलाज करवा सकते हैं. यह कैंप पूर्णिया के हर एक प्रखंड में लगाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि कैंप में मिले डॉक्टर के पर्चा से शहर के किसी भी डॉक्टर से निशुल्क इलाज करवा सकेंगे.
हर एक प्रखंड में लगेगा कैंप:दरअसल, कई मरीज पैसे के अभाव में बीमारी का इलाज नहीं करा पाते है, जिससे उनकी समय से पहले मौत हो जाती है. वैसे लोगों के लिए पूर्णिया के डॉक्टर ने फ्री मेगा कैंप लगाकर इलाज करने की बात कही है. यह कैंप पूर्णिया के हर एक प्रखंड में लगाया जाएगा.
डॉक्टर अनिल गुप्ता ने दी जानकारी: इस दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि कैंप में मिले डॉक्टर द्वारा दिए गए पर्चा का महत्व इतना रहेगा की पूर्णिया के शहर में किसी भी डॉक्टर के पास फ्री में इलाज करवा सकते हैं. इस बात की जानकारी पूर्णिया के बरिष्ठ डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने दी.
प्रखंड में लगे कैंप में करवा सकते इलाज: डॉ अनिल कुमार गुप्ता का मानना है कि इस कैंप के जरिए डॉक्टरों की कोशिश रहेगी कि पूर्णिया के हर एक प्रखंड में जाकर इलाज किया जाए. जिले के कई मरीज पूर्णिया शहर तक अपना इलाज करवाने नहीं आ पाते है. सभी पैसे के अभाव में नहीं आ पाते हैं. ऐसे में वह अपने-अपने प्रखंड में लगे कैंप में इलाज करवा सकते हैं.
मरीज नहीं दिखेंगे असमर्थ:उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का कैंप हर एक शहर में लगाया जाए तो लोग अपने-अपने बीमार परिजन का इलाज करवाने के लिए असमर्थ नहीं दिखेंगे. इस मेगा कैंप में इलाज करवाने आय मरीज के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिल रही है.
"पैसे के अभाव में बहुत से मरीजों की समय से पहले मौत हो जाती है. लेकिन अब पूर्णिया के हर प्रखंड में कैंप लगाकर उनका फ्री इलाज करेंगे. साथ ही वह मरीज शहर के डॉत्टरों के पास जाकर और पर्चा दिखाकर फ्री में अपना इलाज करा सकेंगे. डॉक्टर द्वारा लगाए जाने वाला यह कैंप मानवता का मिसाल बनकर सामने आएगा." - डॉ अनिल कुमार गुप्ता
इसे भी पढ़े- डायबिटीज के मरीजों के लिए मेगा कैम्प, फ्री इलाज से लेकर चिकित्सीय परामर्श की भी व्यवस्था