बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, 75 दिव्यांगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. डी राम ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगों की सेवा के लिए यह फैसला लिया गया था. जिसके तहत ट्रस्ट ने एक दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का आयोजन किया है. यहां जिला समेत प्रदेश भर से 75 लोगों ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Feb 28, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:29 PM IST

पूर्णियाःजिले में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. इसका आयोजन समाज कल्याण के लिए काम करने वाली प्रतिष्ठित ट्रस्ट व लायंस क्लब की ओर से किया गया है. इसके तहत प्रदेश भर के दिव्यांगों को बगैर किसी शुल्क के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया.

अंग प्रत्यारोपण के लिए पूर्णिया पहुंचे दिव्यांग
इस दौरान जिला समेत प्रदेश भर के दूर-दराज इलाकों से पंहुचे दिव्यांगों के बीच कृत्रिम पैर और हाथ की नापी के बाद कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया. जिसके बाद शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने दिव्यांगो में कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण कराया. एक दिवसीय शिविर की खास बात यह भी रही कि फोन कर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने वाले दिव्यांगों को भी अंग प्रत्यारोपण की निःशुल्क सेवा दी दई.

दिव्यांगों को मिला कृत्रिम हाथ और पैर
ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. डी राम ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगों की सेवा के लिए यह फैसला लिया गया था. जिसके तहत ट्रस्ट ने एक दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का आयोजन किया है. यहां जिला समेत प्रदेश भर से 75 लोगों ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जिसके तहत शिविर तक पहुंचने वाले दिव्यांगों को कृत्रिम अंग पैर व हाथ लगाए जा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पैरलल सोसाइटी के लिए सकारात्मक संदेश
वहीं, अंग प्रत्यारोपण के लिए समस्तीपुर से पंहुचे दिव्यांग के परिजन ने बताया कि उन्हें समाचार के माध्यम से निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पिता यहां अंग प्रत्यारोपण करा रहे हैं. ऐसे आयोजन समाज के असहाय और गरीब तबके के दिव्यांगों के लिए बेहद जरूरी है, जिससे समाज का असहाय व्यक्ति भी ऐसी मदद के बाद खुद को समाज के समानांतर खड़ी कतार में खड़ा कर सकता है. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गानंद चौधरी समेत कई अन्य अतिथि उपस्थित रहें.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details