पूर्णिया: कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के बीच कई लोग मदद के लिए सामने आए हैं. ऐसे ही एक नौजवान इंद्रजीत हैं. इस आपदा की घड़ी में पूर्णिया अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए अगर किसी जरूरतमंद मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है तो वैसी स्थिति में इंद्रजीत गन्तव्य अस्पताल में फ्री में एम्बुलेंस सेवा देने की पहल की है.
आपदा के समय मदद के लिए सामने आ रहे लोग, फ्री एम्बुलेंस सेवा देकर कर रहे जनसेवा
पूर्णिया में कोरोना वायरस से परेशान लोगों के लिए इंद्रजीत लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. वे जिले में फ्री एम्बुलेंस सेवा दे रहे हैं.
सदर अस्पताल के बाहर लगे प्राइवेट एम्बुलेंस के पास खड़े नवयुवक का नाम इंद्रजीत है. जो प्राइवेट एम्बुलेंस की सेवा देकर लोगों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचाने का काम करते हैं. इस आपदा से पहले प्राइवेट एम्बुलेंस वाले मनमाने ढंग से लोगों से किराया वसूलते थे. इंद्रजीत का उद्देश्य है कि अगर मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस का सहारा लेने में समस्या होती है तो उनकी निजी एम्बुलेंस की सहाता ले सकते हैं.
'कोरोना से मिलकर करेंगे सामना'
इंद्रजीत की मानें तो अगर इलाज के लिए और कोई अन्य जरूरत भी पड़े तो उससे भी ये पीछे नही हटेंगे. अगर इस आपदा की घड़ी में समर्थ लोग इसी तरह जरूतमन्द के लिए आगे आएंगे तो हमारे देश में कोई भी परेशानी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का सामना सभी को मिलकर करना होगा.