पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में एक ही मोहल्ले के 4 बच्चों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. चारों बच्चे एक ही कोचिंग में पढ़ते हैं. चारों दोस्त बताए जा रहे हैं. बच्चों की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है. एक साथ चार बच्चों के लापता हो जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हैं. कुछ लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि बच्चे कहीं घूमने चले गये होंगे.
क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि सभी बच्चे रोजाना की तरह कोचिंग क्लास के लिए गये थे. एक बच्चे के परिजन कैलाश चौधरी ने बताया कि 6 जनवरी की शाम करीब 5 बजे उनका बेटा पड़ोस में रहने वाले अपने तीन दोस्तों के साथ रामबाग इलाके में एक कोचिंग क्लास के लिए गया था. काफी रात हो जाने के बाद भी जब उनका बेटा वापस नहीं लौटा तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में मालूम हुआ कि कोचिंग के लिए निकले बाकी तीन बच्चे भी घर नहीं लौटे. उनके परिजन भी रिश्तेदार से संपर्क कर रहे थे. कुछ पता नहीं चलने के बाद सभी अभिभावक एक साथ कोचिंग पहुंचे. वहां जाने पर मालूम हुआ कि चारों में से कोई बच्चा आज कोचिंग क्लास के लिए नहीं पहुंचा था.