बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः शादी समारोह से लौट रही स्कार्पियो पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के 4 घायल - गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई

घटना की जानकारी देते हुए घायल आनन्द ने बताया कि वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. सुबह के तीन बजे वह वापस घर लौट रहे थे. कुहासा रहने की वजह से कुछ भी साफ सड़क पर नही दिख रहा था और ड्राइवर भी गाड़ी तेज चला रहा था. अचानक गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

purnea
purnea

By

Published : Dec 12, 2019, 9:52 AM IST

पूर्णियाः जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. पूरा मामला नेवालाल चौक के पास का है.

एक ही परिवार के चार लोग घायल
घटना की जानकारी देते हुए घायल आनन्द ने बताया कि वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. सुबह के तीन बजे वह वापस घर लौट रहे थे. कुहासा रहने की वजह से कुछ भी सड़क साफ पर नहीं दिख रहा था और ड्राइवर भी गाड़ी तेज चला रहा था. अचानक गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि वे लोग घर से बाहर आवाज सुनकर निकले, तो देखे की सभी गाड़ी के अंदर फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और फिर सभी को अस्पताल पहुंचाया. आनन्द पूर्णिया के मरंगा स्थिति उफरेल गांव के निवासी हैं. घटना में आनन्द की 6 वर्षीय बच्ची की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिये सिल्लीगुड़ी रेफर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details