पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक बार फिर बड़ी लूट की घटना घटी है. यहां केहाट थाना क्षेत्र (Kehat Police Station) के बस स्टैंड के पास खड़ी स्कॉर्पियो कार का शीशा तोड़कर 4 लाख रुपये की लूट (Four Lakhs Looted in Purnea) हुई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
ये भी पढ़ें:नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने यूनियन बैंक से 4 लाख रुपये निकालकर स्कॉर्पियो गाड़ी को बस स्टैंड के पास खड़ा कर दिया. उसके बाद कंबल खरीदने के लिए बगल के मार्केट में चले गए. 10 मिनट बाद जब वापस लौटे, तो देखा कि कार के पिछले गेट का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी में रखे 4 लाख रुपये गायब हैं.