बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की फटकार के बाद पूर्णिया मिट्टू सिंह हत्याकांड में 4 की गिरफ्तारी, 4 ने किया सरेंडेर

पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाडिहाट में 2019 में दो गुटों के झड़प में एक पक्ष के युवक मिट्ठू सिंह की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. अब मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए फरार आरोपियों 22 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के बाडीहाट इलाके में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी
पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के बाडीहाट इलाके में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी

By

Published : Aug 3, 2022, 6:25 PM IST

पूर्णिया:पूर्णिया (Murder in purnia) के सहायक थाना क्षेत्र के बाडीहाट इलाके में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामला 2019 का है. मृतक के भाई ने 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें पुलिस ने 17 को अभियुक्त बनाया. हत्या मामले में हाईकोर्ट ने फरार आरोपियों को 22 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिले की पुलिस अधीक्षक को कोर्ट में पेश होना होगा. हाईकोर्ट (Highcourt on purnea murder) के आदेश को संज्ञान लेने के बाद अब पूर्णिया पुलिस हरकत में आ गई है. लगातार छापेमारी कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं चार नामजद अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार


4 गिरफ्तार, 4 ने किया सरेंडर : मंगलवार को पुलिस ने सूरज प्रकाश उर्फ पप्पू साह, अमरेंद्र कुमार उर्फ बबुआ, भगत संजय शाह एवं अनमोल यादव को गिरफ्तार किया. बुधवार को चार अभियुक्तों साजन, छोटू, राजा और अप्पू ने पूर्णिया सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया अन्य फरार आरोपी के खिलाफ इश्तेहार के लिए न्यायालय से अपील की गई है. बता दें कि यह मामला पुलिस अनुसंधान के बाद सीआईडी को सौंपा गया था.


दोनों पक्ष के बीच हुई थी मारपीट :दरअसल,1 मई 2019 को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष के युवक मिट्ठू सिंह की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस की सुस्ती को देख परीजनों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.




ये भी पढ़ेंःHar Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details