बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः 2 चर्चित लूट कांडों का उद्भेन, 4 आरोपी गिरफ्तार - कसबा थाना

डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की घटना में शामिल अपराधी कसबा में लूट की योजना बना रहे है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. जिसमें क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Feb 3, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:09 AM IST

पूर्णियाःजिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिछले दिनों कसबा थाना अंतर्गत हुए 2 चर्चित लूट कांडों का खुलासा किया है. घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस समेत लूटपाट के कई सामान बरामद किए गए हैं.

बड़े लुटकांडों के थे मास्टरमाइंड
दरअसल, इन शातिर डकैतों ने जनवरी माह में एक के बाद एक लूटकांड की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर समूचे जिले में दहशत कायम कर दिया था. बता दें कि गिरफ्तार लुटेरों ने 3 जनवरी को कसबा थाना अंतर्गत NH 57 पर ग्रुप लोन के कर्मी से 1 लाख 18 हजार सहित सैमसंग टैब की लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं इसके ठीक बाद बंदूक के नोंक पर 27 जनवरी को कसबा थाना अंतर्गत सीएसपी संचालक से 80 हजार रुपए और और एक लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम दिया था. लगातार हो रही लूट की घटनाओं से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था.

लंबे समय से थी तलाश
डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की घटना में शामिल अपराधी कसबा में लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. जिसमें क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों पर पहले से भी लूट के 2 मामले दर्ज हैं. इनके पास से लूट के कई सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार लूटेरों में मोहम्मद दिलवर, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहम्मद मुजाहिद आलम शामिल है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details