पूर्णिया:बिहार में लगातार हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. कनकई, महानंदा, दास एवं परमान सहित उनकी सहायक नदियां का पानी तेजी से बढ़ते हुए लोगों के घरों में घुसने लगा है.
पूर्णिया: दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी, सैकड़ों परिवार हुए बेघर - hundreds of families homeless
पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. सैकड़ों परिवार घर से बेघर हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजिवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
क्षेत्र में दिखने लगा है तबाही का मंजर
नदियों में बाढ़ का पानी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में तबाही का मंजर भी दिखने लगा है. महानंदा नदी से हफनियां पंचायत के बैरबन्ना, बैर टोला मल्हाना में कटाव हो रहा है. वहीं कनकई नदी से सबसे ज्यादा तबाह तलबाड़ी पंचायत के ज्यादातर गांव हुए हैं. सरपंच प्रतिनिधि जावेद इमाम ने बताया कि सिंघारीकोल से कनकई नदी जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क कट चुका है. पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नैयर आलम के घर से शहरूल्लाह गांव तक जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क में सिमलवारी के नजदीक सड़क कट जाने से लोगों को केला के थम्ब के सहारे आवागमन करना मजबूरी हो गया है.
लोगों के घरों में घुस गया है पानी
सहरूल्लाह एवं धनु राम के बॉर्डर में बने पंचायत के द्वारा सड़क में भी दो जगह कटान हो गया है. यहां लोगों को आवागमन करने के लिए तैर कर पार करना पड़ता है. ग्रामीणों मुजफ्फर आलम, नजरुल, नजमुल, सलाम, सहाबुल, मकबूल ,नसीम, सदर आलम, मुजीब, वार्ड सदस्य मंजर आलम एवं वार्ड सदस्य नजमुल आदि ने बताया कि लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.