पूर्णियाः नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को जिले का एक और प्रखंड आंशिक बाढ़ की चपेट में आ गया. तिनिमुहानी कोसी नदी से लिबरी नदी तट का जलस्तर बढ़ने से कोसी नदी का पानी धमदाहा प्रखंड के दर्जनों गांवों में प्रवेश कर गया. इसके चलते ग्रामीण जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया हैं.
ये गांव हैं बाढ़ प्रभावित
बता दें कि नेपाल के तराई क्षेत्रों के साथ ही जिले में हो रही बेतहासा बारिश के कारण जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. वहीं खतरे के निशान से ऊपर बह रही लिबरी नदी का पानी गुरुवार को धमदाहा प्रखंड के दर्जनों गांवों में घुस गया. जिसके चलते धमदाहा प्रखंड के डाकैता, रूपसपुर खगहा, घरारी, बरैना, यादव टोला समेत निपानिया जैसे गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.