बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में 14 अगस्त की रात को ही फहराया जाता है तिरंगा, जानिए कैसे शुरु हुई ये परंपरा - ऐतिहासिक स्थल झंडा चौक

झंडा चौक हर साल 14 अगस्त की रात 11 बजे से ही लोग जुटने लगते हैं और सब मिलजुलकर ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर तिरंगा फहराते हैं. इस झंडोत्तोलन की कहानी में आजादी की घोषणा के गौरवशाली इतिहास को लोग हर साल वर्तमान के साथ महसूस करते हैं.

14 अगस्त की रात को फहराया जाता है झंडा

By

Published : Aug 14, 2019, 9:13 AM IST

पूर्णिया: स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जब देश के लोग 15 अगस्त की सुबह का इंतजार करते हैं. तब देश में दो ऐसी जगह है, जहां 14 अगस्त को ही झंडा फहराया जाता है. पहला बाघा बॉर्डर और दूसरा बिहार का पूर्णिया. यहां के लोगों ने 14 अगस्त की रात ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर रात के अंधेरे में आन, बान और शान से तिंरगा फहराया. ये परंपरा पिछले 72 सालों से आज भी जारी है.

स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर कुमार सिंह ने फहराया था झंडा
इस बाबत समाजसेवी दिलीप कुमार दीपक आजादी की उस रात की स्वर्णिम इतिहासों को याद करते हुए बताते हैं कि 14 अगस्त 1947 की रात जैसे ही लार्ड माउंट बेटन द्वारा भारत को स्वतंत्र गणराज्य बनाए जाने की उद्घोषणा स्वतंत्रता के परवानों तक पहुंची. वैसे ही असहयोग, दांडी और जेल भरो जैसे आंदोलनों में जिले से सक्रिय भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता रामेश्वर प्रसाद सिंह और कई अन्य आजादी के परवाने इतने उत्साहित हो गए कि बगैर किसी देरी के भट्टा बाजार स्थित चौक पर ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर झंडा फहरा दिया और तभी से इस चौक को झंडा चौक के नाम से पुकारा जाने लगा.

स्वतंत्रता सेनानी के पोते

रामाश्रय प्रसाद सिंह के पोते फहराते हैं तिरंगा
आजादी के उस दौर को याद करते हुए स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पोते विपुल कुमार सिंह बताते हैं कि इस ऐतिहासिक झंडा चौक पर तब पंच लाइट की रौशनी में गूंजते राष्ट्रगान की आवाज समूचे पूर्णिया ने सुनी थी. वे बताते हैं कि इस ऐतिहासिक झंडा चौक पर सन 1947 के बाद कई सालों तक स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह ने ही तिरंगा फहराया. हालांकि इसके बाद पूर्णिया के पहले मुखिया सुदेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार साह और कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवियों ने भी इस ऐतिहासिक झंडा चौक से झंडोत्तोलन कर खुद को स्वर्णिम पल का साक्षी बनाया. वहीं, बीते कुछ सालों से रामेश्वर प्रसाद सिंह के बेटे विपुल कुमार सिंह इस ऐतिहासिक झंडा चौक पर झंडोत्तोलन करते आ रहे हैं.

14 अगस्त की रात को फहराया जाता है झंडा

रात 11 बजे से जुटने लगते हैं लोग
झंडा चौक हर साल 14 अगस्त की रात 11 बजे से ही लोग जुटने लगते हैं और सब मिलजुलकर ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर तिरंगा फहराते हैं. इस झंडोत्तोलन की कहानी में आजादी की घोषणा के गौरवशाली इतिहास को लोग हर साल वर्तमान के साथ महसूस करते हैं.

झंडोत्तोलन को लेकर लोगों में खासा उत्साह
वहीं, आज रात ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर विपुल के पारिवारिक सदस्यों के साथ ही पूरा शहर एक बार फिर बड़ी ही बेसब्री से इस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा है. इस बार झंडा चौक स्थल पर कई चीजें बदल गई हैं. महापौर के सहयोग से ऐतिहासिक स्थल के चारों ओर लगाए गए स्टील के बेड़े स्थल की सुंदरता में चार-चांद लगा रहे हैं.

तेज हो रही राजकीय सम्मान की मांग
इस ऐतिहासिक स्थल को राजकीय सम्मान दिए जाने के स्वर भी तेज होने लगे हैं. लिहाजा जिले के लोगों को अब बड़ी ही बेसब्री से झंडा चौक को सरकार की ओर से राजकीय सम्मान दिए जाने का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details